मोहब्बत के सजदे
मोहब्बत में पागल हो जाना आम बात है लेकिन ,
एक ही शख्स के लिए पागल रहना खास बात है
कुछ सजदे बिना चौखट के भी होते हैं,
मुहब्बत के मंदिर दिखाई कब देते हैं..!!
कुछ सजदे बिना चौखट के भी होते हैं,
मुहब्बत के मंदिर दिखाई कब देते हैं..!!
“मुझे तुमसे एक अमानत चाहिए”
“तुमसे ज्यादा तुम्हारी मोहब्बत चाहिए”
मोहब्बत का कोई इरादा तो नही था,
पर देखी जो तेरी अदा तो नियत ही बदल गयी।
संभाल रखे हैं हमने शिकवे भी आपके….
ये तो फिर भी मोहब्बत की बात है..!!
…..